Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:अतरपुरा बिजली घर की सप्लाई शुक्रवार की सुबह को अचानक ठप्प हो गई। इससे दर्जनों मोहल्लों में रहने वाले हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली निगम के अफसरों के फोन नहीं उठे तो व्यापारी नेता अमन गुप्ता ने पश्चिमांचल विद्युत निगम की एमडी, ऊर्जा मंत्री, डीएम समेत निगम के आला अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

आपको बता दें कि अतरपुरा बिजली घर से आधे शहर की बिजली सप्लाई दी जाती है। शिवपुरी, श्रीनगर, रेलवे रोड, कसेरठ बाजार, कोठी समेत अनेक इलाकों में यहां से आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे तक आपूर्ति ठप हो गई, जो कई घंटे बाद भी चालू नहीं हो सकी। इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हुई। उपभोक्ताओं ने निगम के अफसरों को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा।

हापुड़ स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएसन के सचिव व व्यापारी नेता अमन गुप्ता ने इसको लेकर पश्चिमांचल विद्युत निगम की एमडी, ऊर्जा मंत्री, डीएम समेत निगम के आला अधिकारियों को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आपूर्ति चालू हुई और फिर से बंद हो गई। व्यापारी नेता का कहना है कि सरकार आपूर्ति को लेकर गंभीर है, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।