Hapur News Khabarwala24 News Hapur: जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि पौधाहरोपण का लक्ष्य अफसर समय से पूरा करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला वृक्षारोपण पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार हुई। जिसमें जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी एक स्थल का एक फोटो वृक्षारोपण करते हुए एक साथ 10 पौधों की फोटो लेकर जियो टैगिंग करें और पौधारोपण कार्यक्रम जहां-जहां भी आयोजित किए जाएं उनके भी फोटो प्रेषित करें। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं में से प्रमुख है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिला अधिकारी खेतों की मैड मैड पर पौधे रोपित कराएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव की सभी पंचायत घरों खेल के मैदान स्कूल में पौधे रोपित कराएं और सभी गंगा ग्रामों में तथा तहसीलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा आगामी 15 अगस्त को 5 करोड़ पौधे पूरे प्रदेश में लगाए जाने का लक्ष्य शासन द्वारा रखा गया है।
जिलाधिकारी ने यह भी दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने गंगा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा में नालों का प्रदूषित पानी ना जाने पाए इसके लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व संबंधित नगरपालिका अपेक्षित कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर बृजघाट क्षेत्र के मोक्ष धाम का भी समुचित विकास होना चाहिए और गंगा ग्रामों में अंत्येष्टि स्थलों की दशा भी ठीक होनी चाहिए । उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा ग्रामों में आर्थिक गतिविधियों का संचालन निरंतर रूप से किया जाता रहे।
यह रहे मौजूद
बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, सामाजिक वनीकरण अधिकारी संजय मल्ल , समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी व गंगा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।