Hapur News Khabarwala24 News Simbhaoli(Hapur): पिछले करीब एक साल से चोरी के मामले में वांछित चल रहे बदमाश की सिंभावली पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि घायल बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है मामला
पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष शिवम ने बताया कि सोमवार की रात सिंभावली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को पिछले एक साल से चोरी के मामले में वांछित चल रहे इनामी बदमाश के साथ के साथ बाइक से थाना क्षेत्र में घूमने की सूचना दी ।आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर गांव के निकट मध्य गंग नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी ।इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए संदिग्धों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक को छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा ।पुलिस ने पीछा किया तो एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
एक साल से पुलिस को थी आरोपी की तलाश
पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी गढ़ नगर के घोड़ा फार्म हाउस में रहने वाला आंसू उर्फ आस मोहम्मद बंजारा है। वह पिछले एक साल से चोरी की घटना में वांछित चल रहा था ,जिसको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की ओर से निरंतर दबिश दी जा रही थी ।लेकिन आरोपी समय समय पर अपना स्थान बदल कर फरार हो जाता था।आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है ।समय-समय पर वह विभिन्न आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाता था
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, बाइक बरामद की है। जबकि फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।