Hapur News Khabarwala24 News Hapur: सडक़ों पर बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा की आवाज निकालने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने आपरेशन पटाखा अभियान चला रखा है। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न थानों क्षेत्रों में 89 वाहनों के चालान व 29 वाहनों को सीज किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
एसपी के निर्देश पर चला अभियान
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया था। इस आपरेशन पटाखा अभियान में बाइक से पटाखा छोड़ने वालों और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई की गई। इस दौरान पटाखे की आवाज निकालने के लिए चालकों ने बुलेट मोटर साइकिल में साइलेंसर लगाए गए थे। इन पटाखों की आवाज से लोगों को परेशानी होती है, एेसे में पुलिस एेसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
यह की गई कार्रवाई
आपरेशन पटाखा अभियान में हापुड़ नगर कोतवाली में 11 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि देहात थाने में 9 वाहनों, बाबूगढ़ में 9, पिलखुवा में 13, धौलाना 16, कपूरपुर 11, हाफिजपुर 9, सिंभावली 3, गढ़ 15, बहादुरगढ़ 12, जबकि यातायात पुलिस ने 10 वाहनों पर कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान वाहन चालकों में अफरा तफरी मची रही।