Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: जनपद में पिछले काफी समय से पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर यातायात पुलिस ने आपरेशन पटाखा अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत तेज आवाज करने वाले माॅडिफाइड (साइलेंसर) के खिलाफ मुहिम चला रखी है। खासकर रॉयल एनफील्ड में लगाए जाने वाले साइलेंस हैं। सोमवार को यातायात पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान में पकड़ी गई पटाखा छोटने वाली करीब 200 बुलेट/मोटरसाईकिल के साईलेंसर निकलवाए गए तथा निकलवाए गए साईलेंसरों को सड़क पर रखवाकर रोड रोलर की मदद से नष्ट कराया गया। बाइक स्वामियों को चेतावनी दी गई कि अगर एेसे साइलेंसरों का प्रयोग किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तेज आवाज से परेशान हैं राहगीर :
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन पर यातायात पुलिस ने पटाखा फोड़ने वाले बुलेट साइलेंसर को जब्त करने की यह कार्यवाही की है। कुछ समय से शहर की सड़कों पर फर्ऱाटे से दौड़ लगती व तेज आवाज़ बुलेट से राहगीर परेशान थे। जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बुलेट चालकों को पकड़ा और उनके साइलेंसर को ज़ब्त किया। यातायात पुलिस ने बताया कि बुलेट में लगे अमानक और अवैध साइलेंसर आम जन को परेशान करते हैं जिससे ध्वनि प्रदूषण एवं राहगीरों को परेशानी होती है ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित कर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहेगी एवं उनके साइलेंसर को ज़ब्त कर भारी चालान बनाया जाएगी।
क्या कहती हैं सीओ यातायात
सीओ यातायात स्तुति सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के आदेश के अनुसार आपरेशन पटाखा चलाया जा रहा है। जिसमें उद्देश्य यह रहता है कि मोडिफाइड साइलेंसर जो बुलेट मोटरसाइकिल में लोग लगाते हैं। जिसकी वजह से ध्वनि प्रदूषण भी होता है और लोगों को भी परेशानी होती है। साथ ही साथ यह एमवी एक्ट के तहत भी प्रतिबंधित है। अभियान के तहत जिन बाइकों में माॅडिफाइड साइलेंसर लगे थे उन्हें यातायात कार्यालय लाया गया और माडिफाइड साइलेंसरों को मैकेनिक की मदद हटवाकर मानक के अनुसार वाले साइलेंसरों को लगवाया गया। अभियान के तहत करीब 200 माॅडिफाइड साइलेंसर एकत्र हुए हैं। इन साइलेंसरों को रोड रोलर की मदद से नष्ट कराया गया है, ताकि कोई इसे दोबारा इस्तेमाल न कर सकें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इस तरह के साइलेंस का इस्तेमाल न किया जाए।