Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:यूपी के जनपद हापुड़ में छेड़छाड़ के एक मामले में पंचायत ने ऐसी सजा सुनाई, जिसकी क्षेत्र में चर्चा हो रही है। बता दें कि, पंचायत ने सजा के तौर पर युवती द्वारा युवक की पिटाई करवाने का फरमान सुनाया था। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने थानें में दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया था कि गांव के ही एक युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो दिखाकर जबरन शादी का दवाब बनाने लगा। बताया गया कि युवती ने शादी से इंकार कर दिया । शिकायत किए जाने पर पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली।
वहीं, गांव में इस पूरे मामले पर पंचायत हुई। पंचायत में मामला गांव का होने के चलते आपसी सुलह और समझौते की बात होने लगी। जिस पर युवक का सरेआम 15 चप्पलें युवती के द्वारा मारने का तुगलकी फरमान सुनाया गया। युवती ने आरोपी युवक के एक के बाद एक 15 चप्पलें मारी। जिसका वीडियो भी बना लिया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती आरोपी युवक के चप्पलें मार रही है और युवक हाथ नीचे करके खड़ा हुआ है। इसके बाद युवक को अर्द्धनग्न भी प्रयास किया गया। वहीं, कुछ लोग उसे आगे से ऐसी हरकत न करने की चेतावनी देते हैं। महिलाएं भी आरोपी पर अपनी भड़ास निकाल रही थीं।
क्या कहती है पुलिस
इस मामले में बहादुरगढ़ थाना प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। मामले की जांच की जाएगी।