Hapur News: Khabrwala24NewsGarhmukteshwar(Hapur):दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर अल्लाबक्शपुर के पास स्थित टोल प्लाजा पर बनाए गए सर्वाजिनक शाैचालय में गए यात्री को वहा तैनात एक कर्मचारी बंद कर ताला लगाकर चला गया। करीब तीन घंटे तक शाैचालय में परेशान हुए यात्री ने रोशनदान का शीशा तोड़कर वहां से गुजर रहे राहगीराें से मदद मांगी। राहगीरों ने जैसे तैसे कर उसको बाहर निकाला। इस दौरान शीशा तोड़ने के कारण यात्री घायल हो गया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार दिल्ली-लखनऊ हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों सहित राहगीरों को राहत देने के लिए टोल प्लाजा पर दोनोें साइड पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। जिन पर अलग अलग कर्मचारी तैनात किए गए हैं। लेकिन वह कर्मचारी समय समय पर लापरवही करते नजर आते है। कर्मचारियों की लापरवाही का एक नजारा शुक्रवार की दोपहर को देखने को मिला। दोपहर के समय एक यात्री वहां बने शाैचालय में लघु शंका करने के लिए चल गया। इसी बीच कर्मचारी ने बिना किसी जांच किए शौचालय का ताला लगा दिया, और वहां से गायब हो गया।
राहगीरों ने मदद कर बाहर निकाला
इसी बीच यात्री बाहर आया तो दरवाजा बंद देखकर वह दंग रह गया। उसने काफी शोर मचाया लेकिन उसकी आवाज बाहर नहीं नहीं आ पाई। जिस कारण करीब तीन घंटे तक वह शौचालय में बंद रहा। अंत: में पीड़ित ने शौचालय के रोशनदान का शीशा तोड़कर मदद के लिए अावाज लगाई। इस दौरान उसका हाथ भी जख्मी हो गया। आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों ने जैसे तैसे कर उसको बाहर निकाला। वहीं टोल अधिकारी इस घटना को दबाने में लगे रहे। इस संबंध में टोल मैनेजर निलिश कुमार ने बताया कि उनको मामले की जानकारी नहीं है। शौचालय पर निर्माण टीम से कर्मचारी को तैनात किया गया है। मामले की जानकारी कर संबंधित कार्रवाई की जाएगी।