Hapur News Khabarwala24 News Hapur: डिप्लोमा फार्मासिस्ट गजेटिड ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर बुधवार को फार्मासिस्टों ने अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया। स्थानांतरण नीति का विरोध किया और 24 जून को दो घंटे का कार्य बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया। एसोसिएशन के मंत्री नीरज सैनी व अनुज त्यागी ने कहा कि प्रदेश में लू को लेकर अलर्ट है। चिकित्सक और फार्मासिस्ट अस्पतालों में व्यवस्था बना रहे हैं। लेकिन अब स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में व्यवस्थाएं बिगड़ जाएंगी। शासन इस पर ध्यान दे और स्थानांतरण प्रक्रिया को बंद करे।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर लगातार मांग उठायी जा रही है। लेकिन इस पर सुनवाई नहीं हो रही। नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। निजीकरण का एसोसिएशन लगातार विरोध कर रही है। इन समस्याओं के विरोध में फार्मासिस्टों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। इस मौके पर जीपी गौतम, वाईएन सचान, डीपी पालीवाल, अमित त्यागी, नीरज मलिक, भारतेंदू, सीमा सिंह, नीलम सचान, अरविंद त्यागी, जितेंद्र मलिक, उमेश चंद, योगेश, शिव शंकर, देवीराम, लोकेश चौधरी आदि मौजूद रहे।