Hapur News Khabarwala24News Hapur: मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन पर फाटक संख्या-41 पर बन रहे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। इस संबंध में उन्होंने जिला मुख्यालय पर जाकर ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की भी मांग उठाई है।
मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर बन रहे रेलवे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना पिछले पांच दिन से जारी है। बुधवार को इस संबंध में कालोनी के लोग एकत्रित होकर जिला मुख्यालय पहुंचे और ज्ञापन देकर समस्या से अवगत कराया।
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि अंडरपास निर्माण के कारण कालोनी के दोनों गेट का रास्त बंद हो जाएगा। जिससे कालोनी के सैकड़ों परिवार के लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा। अगर कोल्ड स्टोरेज की तरफ से अंडरपास बनाया जाए तो कालोनी का गेट बंद नहीं होगा।
इस संबंध में रेलवे उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। समस्या का समाधान न होने तक धरना जारी रहेगा। इस मौके पर मंजू, सुनैना, राजवीर, हरवीरी, वीपी गुप्ता, राजकुमार, कर्म सिंह, भूपेंद्र आदि मौजूद रहे।