Hapur News Khabarwala24NewsHapur: मेरठ रोड स्थित पंचशील कालोनी के बाहर बन रहे अंडरपास के विरोध में कालोनी के लोगों का धरना जारी है। कालोनीवासियों ने अंडरपास का नक्शा संशोधित न होने तक धरने पर डटे रहने की चेतावनी दी है।
क्या है पूरा मामला
मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या-41 पर रेलवे द्वारा फाटक खत्म कर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन अंडरपास के निर्माण होने से पंचशील कालोनी के दोनों रास्ता बंद होने के विरोध में कालोनी वासियों द्वारा पिछले दस दिन से कालोनी के बाहर धरना जारी है।
इस संबंध में कालोनीवासियों द्वारा बड़ौदा हाऊस स्थित रेलवे मुख्यालय पर भी ज्ञापन भेजने के साथ साथ जिला प्रशासन व विधायक से भी समस्या का समाधान कराने की मांग की जा चुकी है। एडीएम व रेलवे अधिकारियों ने दो दिन पहले कालोनी वासियों को समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर पारुल, अंजु, सुनीता, अंकिता, रेखा, ऊषा, ज्ञानवती, आशा, सरिता, मंजू, रोहताश, गंगाराम, प्रियंका, जितेंद्र, महेश, सुरेश आदि मौजूद रहे।