Hapur News Khabarwala24News Pilkhuwa (Hapur): पिलखुवा कोतवाली पुलिस की चेकिंग के दौरान गोकशी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों से मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से गिरोह के दो सदस्य घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि धौलाना रोड पर कुछ लोग छोटा हाथी में गोवंश को लेकर जा रहे हैं । सूचना पर 112 की टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में गश्त की जा रही थी। देर रात्रि थाना पुलिस को गोकशी करने वालों से मुठभेड़ हुई है, गिरोह के सदस्यों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें दो गोकशी करने वाले के पैर में गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा,अवैध चाकू,घटना करने में प्रयुक्त छोटा हाथी,एक जिन्दा प्रतिबंधित पशु व गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।

यह हैं घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मेरठ निवासी राशिद व ग्राम बदरखा जनपद हापुड़ निवासी बिलाल
शातिर अपराधी हैं घायल गोकश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए गोकश शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिन पर जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ व गढ़मुक्तेश्वर पर गौवध,गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। इनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही है।