Hapur News Khabarwala24 News Hapur : लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव व पौधारोपण कार्यक्रम के जनपद के नोडल अधिकारी अजय चौहान ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर पौधारोपण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण की सफलता शत प्रतिशत होनी चाहिए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण स्थल पर पौध पहुंचाने, वृक्षारोपण क्षेत्र की जियोटेगिंग के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सभी अधिकारियों को 22 जुलाई को सुबह छह बजे से वृक्षारोपण प्रारम्भ कर निर्धारित प्राप्ति तक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये । मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बताया गया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व होगा कि वे प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट प्रभागीय वनाधिकारी, हापुड़ व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी हापुड़ को उपलब्ध कराएं
जनपद के नोडल अधिकारी व लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने निर्देश दिए कि वृक्षारोपण की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा जहां पर तार बाढ़ से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है, वहां पर वृक्षारोपण की सफलता शत प्रतिशत होनी चाहिए । जहां पर सुरक्षा खाई का सुदान कर वृक्षारोपण की सफलता की जाए उस क्षेत्र की सफलता 90 से 95 प्रतिशत से कम किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए। नोडल अधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि शासन की नीति के अनुसार ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष दन पर विशेष ध्यान दिया जाए । जनपद में दो नन्दन वन, अस्थाई गौशाला निकट विकास भवन व ग्राम गढ़ खादर सिंचाई विभाग के नाले के पास स्थापित किया जा रहा है तथा एक आयुष वन, बदनौली विद्युत गृह पर स्थापित किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने नन्दन वन अस्थाई गोशाला में पिलखन का पौधारोपण किया। इसके बाद मैरिनों इण्डस्ट्रीज में मियाँबाकी पद्धति प्रजाति से विकसित किये जा रहे वन में चन्दन प्रजाति का पौधारोपण किया गया है । जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।
एसएसवी कालेज में होगा पौधारोपण
एस०एस०वी०कालेज में 22 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सभी विधायक आदि गणमान्य लोग भाग लेंगे। इसके साथ ही ग्राम दतियाना स्थित नीम नदी के सरोवर में नीम कारिडोर की स्थापना की जा रही है। पौधारोपण की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा की जाएगी। यहां विधायक गढ़मुक्तेश्वर व अन्य गणमान्य लोग एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे।