Hapur News Khabarwala24 News Hapur : वाहन चोरी की शिकायत पर एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद के सभासद मोनू बजरंग ने बताया कि मोहल्ला शिवपुरी से निकेत सिंहल की स्कूटी और त्यागी नगर से विक्रम तोमर की बाइक चोरी हो गई थी। इस पर एक प्रतिनिधि मंडल के साथ वह एसपी अभिषेक वर्मा से मिले और समस्या से अवगत कराया।
सभासद ने बताया कि एसपी अभिषेक वर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया। जिस पर सीओ अशोक सिसोदिया और थाना प्रभारी निरीक्षक कालोनी में पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि सीओ अशोक सिसोदिया ने चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जाए। गश्त तेज कराई जाए और मामलों का पर्दाफाश किया जाए। इसके साथ ही पुलिस ने विभिन्न इलाकों में पैदल गश्त किया।