Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:प्राचीन काल से चली आ रही परम्परा के तहत भीषण गर्मी से राहत दिलाने और इंद्र देव से बरसात की कामना करते हुए रविवार को मोहल्ला बराही के लोगों ने चंडी मंदिर पर दूध की धार लगाई।
बराही मोहल्ले से शुरू हुई
मोहल्ला बराही के लोगों ने रविवार को बरसात के लिए मोहल्ला से चंडी मन्दिर तक दूध की धार लगाई। दूध की धार लगने के दौरान सैंकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने इंद्रदेव से बरसात की मांग करते हुए भगवान का गुणगान किया। बरसात के लिए प्रत्येक वर्ष मोहल्ला बराही के लोगों द्वारा चंडी मंदिर पर दूध की धार लगाई जाती है। यह दूध व शक्कर की धार यात्रा पैदल बराही मोहल्ले (त्यागियों की चौपाल, भूमिया बाबा ) से प्रारंभ होकर मां चण्डी मन्दिर परिसर , छोटी सब्जी मन्दिर से मीनाक्षी रोड, तगासराय , आवास विकास , बुलंदशहर रोड , दिल्ली रोड भैरो मन्दिर से वापस मेरठ रोड, फ्री गंज रोड , रेलवे रोड, श्रीनगर, पटेल नगर, त्यागी नगर, स्वर्ग आश्रम रोड, गौशाला गली, गढ़ रोड, पक्कबाग होते हुए चण्डी मन्दिर परिसर में समाप्त हुई। लोगों का मानना है कि ऐसा करके वह इंद्रदेव से बरसात करने की दुआ करते है। जिससे इंद्रदेव खुश होते हैं और वह लोगों की परेशानी हल करने के लिए बरसात करते हैं।
यह रहे मौजूद
सचिन त्यागी,मोहित त्यागी, अन्नू त्यागी, तरुण त्यागी,निखिल त्यागी, दीपक त्यागी,अनुज त्यागी, मुकेश त्यागी, राजकुमार त्यागी, धीरेंद्र त्यागी, नीरज त्यागी, नरेश त्यागी, प्रदीप त्यागी,मुकेश यादव, सुधीर त्यागी, राहुल त्यागी, शान्तनु त्यागी, आकाश त्यागी, कार्तिकेय त्यागी व सैकड़ो की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे
भंडारे का होगा आयोजन
इसके बाद चौराखी मन्दिर स्वर्ग आश्रम रोड में भंडारा कर सभी मां चण्डी के भक्तों के लिये प्रसाद का आयोजन दोपहर को किया जाएगा।