Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar(Hapur): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पलवाड़ा में रहने वालीे एक व्यक्ति के साथ चार लोगों ने मारपीट की। इस दौरान उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान महिला के पेट में लात लगने से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
गांव निवासी बंटी ऊर्फ विरेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने खेत से घर को जा रहा था। जैसे ही वह गांव में स्थित पानी की टंकी के पास पहुंचा तो वहां पर गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर में रहने वाले सोनू ,छोटू, उमेश और एक अज्ञात शराब पी रहे थे। तभी उमेश व छोटू ने उसको रोक लिया और शराब पीने के लिये पैसे मांगे। उसने उनको मना किया तो गाली गलौच की। उस समय वह उनको नजर अंदाज कर वहां से चला गया। उसके बाद आरोपी उसके घर में घुस गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उसकी गर्भवती पत्नी बीच बचाव कराने के लिए आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पेट में लात लगने से वह घायल हो गई।
गर्भ में पल रहे बच्चे की हुई मौत
मारपीट में उसको प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला को स्वजन ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा, जहां उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी