Hapur News Khabarwala24News Hapur : मेरठ रोड स्थित खुर्जा मेरठ रेलवे लाइन के फाटक संख्या-41 पर बने रहे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। मांग पूरी न होने तक कालोनीवासियों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
railway
रेलवे द्वारा मेरठ रोड स्थित फाटक संख्या-41 पर रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरपास निर्माण कराया जा रहा है। जिसका पंचशील कालोनी के लोगों द्वारा शुरूआत से ही विरोध जताया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन चार दिन पूर्व दोबारा कार्य शुरू होने के बाद कालोनी का गुस्सा फूट गया था।
जिसके बाद उन्होंने कार्य का विरोध जताते हुए कार्य बंद करा दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मंगलवार को भी कालोनीवासी धरने पर डटे रहे। उनका कहना है कि रेलवे अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी कालोनी की तरफ से अंडरपास बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे कालोनी के लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा और आवागमन भी बंद हो जाएगा।
इस संबंध में जिला प्रशासन व रेलवे उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजकर अवगत करा दिया गया है। मांग पूरी न होने तक धरना जारी रहेगा। धरना देने वालों में तेजेंद्र सिंह, डॉ.राजकुमार, रोहताश चंद, नीरज कुमार, रामदास, डॉ.महेश, सुरेश, मदन, कृष्णपाल, रवीश, गंगाराम आदि मौजूद रहे।