Thursday, December 26, 2024

Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala24 News Hapur: पंजाबी समाज का प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय कानून मंत्री से मिला। पंजाबी समाज को अल्पसंख्यक का दर्ज दिलाए जाने की मांग की गई।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि पंजाबी समाज का राष्ट्रीय पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली जाकर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर भेंट की। पंजाबी समाज ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी

समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया

उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मिलकर पंजाबी समाज को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की मांग की । इसके साथ ही बताया की भारत पाक विभाजन के समय धर्म की रक्षा के लिए वर्तमान पाकिस्तान से अपना सब कुछ गवा कर भारत के विभिन्न भागों में आकर मेहनत के दम पर विभिन्न क्षेत्रों से अपना प्रभुतत्व स्थापित करने और राष्ट्रीय एकता एवं समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंजाबी खत्री अरोड़ा समुदाय के लंबित मुद्दों की तरफ दिलाया और उनका समाधान कराने की मांग की।

Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी

विभाजन विभीषिका पीड़ित कल्याण आयोग का किया जाए गठन

उन्होंने बताया कि विभाजन विभीषिका पीड़ित कल्याण आयोग का गठन किया जाए देश व प्रदेश में जनसंख्या के अनुपात से पंजाबी अरोड़ा खत्री समाज को लोकसभा एवं विधानसभा में राजनीति क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में भागीदारी दी जाए। भारत सरकार की जाति आधारित देश के कुछ राज्यों में समाज के लोगों को रिफ्यूजी शरणार्थी, पाकिस्तानी कह कर अपमानित करते हैं ऐसा कहने वालों के खिलाफ विशेष कानून बनाकर उनके लिए सजा का प्रावधान दिया जाए।

पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति की जाए

उन्होंने कानून मंत्री से कहा कि राज्य भाषा का दर्जा प्राप्त पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति कराएं और जिन जिन राज्यों में पंजाबी को द्वितीय भाषा का दर्जा प्राप्त है वहां तक पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति कर रिक्त पद भरे जाएं ।रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, माइलस्टोन और साइन बोर्ड ओपन अन्य भाषाओं के साथ-साथ पंजाबी भाषा में भी संदेश लिखा जाए ।

Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी

केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कि उनके मांगों पर विचार किया जाएगा।

अमित शाह से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल

पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी ने बताया कि जल्दी पंजाबी समाज के राष्ट्र का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह के मिलेगा

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर उत्तराखंड से स्वामी अरुण दास जी महाराज, जगदीश पाहवा ,राजस्थान से रमेश आहूजा, हरियाणा से संदीप सचदेवा, दिल्ली से प्रदीप दुआ, उत्तर प्रदेश से भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर यश अरोड़ा के अलावा उत्तराखंड हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश बीकानेर जयपुर आदि से प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी Hapur News पंजाबी समाज को दिया जाए अल्पसंख्यक का दर्जा : प्रवीण सेठी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles