HAPUR NEWS:KHABARWALA24NEWSHAPUR: चार दिन पूर्व मेरठ के किताब व्यापारी के घर दबिश में मुकदमे के वादी भाजपा नेता व अन्य लोगों को साथ ले जाना रेलवे रोड चौकी प्रभारी कमल सिंह को भारी पड़ गया । इस मामले में सोमवार को एसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर जांच बैठा दी है।एसपी ने इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र को सौंपी है।
किताब व्यापारी के घर दी थी दबिश
बृहस्पतिवार रात धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय द्वारा गैरजमानती व जमानती वारंट जारी होने पर जिला मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र की गुप्ता कालोनी में किताब व्यापारी प्रमोद कुमार गर्ग के घर दबिश दी गई थी। पुलिस ने मौके से जमानती वारंट के मामले में व्यापारी के भाई चेतन प्रकाश गर्ग को हिरासत में ले लिया था। उधर पुलिस की गाड़ी का पीछा करते वक्त स्कूटी सवार व्यापारी की पत्नी चित्रा और भतीजे मोहित की मेरठ के लोहिया नगर के नजदीक बुलंदशहर-मेरठ हाईवे-नौ पर अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से मौत हो गई थी।