Hapur News Khabarwala24News Hapur : हापुड स्माॅल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की एक बैठक में मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने 9 साल की भाजपा की उपलब्धि बताई व उद्यमियों की समस्या को सुनकर आश्वासन दिया कि समस्याओं का हल कराया जाएगा।
एसोसिएसन के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि हापुड़ जनपद में इंजस्ट्रीयल एरिया नहीं है। हापुड़ जनपद की सीमा से धीरखेड़ा पास है और मेरठ से काफी दूर है। इसलिए इस इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ जनपद में शामिल कराया जाए इससे उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही बताया कि मेरठ प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करने का शुल्क कम लिया जाता है और हापुड़ प्राधिकरण द्वारा अधिक लिया जाता है। इससे उद्यमियों को काफी दिक्कत हो रही है। हापुड़ का शुल्क भी मेरठ के बराबर कराया जाए। जबकि दोनों जनपद की मंडलायुक्त एक ही है। इसके अलावा दिल्ली रोड पर भवन बचाओ समिति द्वारा की जा रही मांग से अवगत कराता हुए समस्या का समाधान कराने की मांद की है।
अमन गुप्ता ने कहा कि हम कल भी भाजपा के साथ थे और आज भी साथ हैं। लेकिन उद्यमियों और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। व्यापारियों और उद्यमियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए।
सांसद ने दिया आश्वासन
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उद्यमियों और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाए। उन्हें किसी भी हाल में परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
सांसद ने सरकार की नौ साल की उपलब्धि बताई
सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियों के बारे में उद्यमियों और व्यापारियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सड़क, रेल मार्ग, कृषि, व्यापार समेत अनेक क्षेत्रों में कई कार्य कराए हैं। केंद्र सरकार ने हर वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रख कार्य किए हैं।