Hapur News: Khabarwala24 News Hapur: निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों और एनएच-9 तक सर्विस रोड की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं की एडीएम कार्यालय में वार्ता हुई। इसमें एडीएम, एसडीएम गढ़, यूपीडा, एलएंडटी, आईआरबी के अधिकारी मौजूद रहे।
सर्विस रोड बनने से किसानों को मिलेगी राहत
भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि सर्विस रोड बनने से किसानों को हाईवे के दोनों ओर अपने खेतों पर जाने में आसानी होगी। क्षेत्र का विकास भी सर्विस रोड के बनने से ही होगा। क्योंकि एक्सप्रेसवे काफी ऊंचाई से होकर जा रहा है। जिस कारण इसकी कनेक्टीविटी स्थानीय ग्रामीणों को नहीं मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि कई बार इस समस्या को उठाया जा चुका है। लेकिन समाधान नहीं हो सका है, यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजा जा चुका है। जल्द ही राहत दिलायी जाएगी।
यह रहे मौजूद
बैठक में जितेंद्र, राजेंद्र गुर्जर, रविंद्र, अनिल हूण आदि मौजूद रहे।