Hapur News khabarwala24 News Hapur : भाकियू (अराजनैतिक) कि जिलाध्यक्ष पवन हूण ने किसान दिवस में किसानों की समस्या को लेकर अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की समस्या का समाधान कराने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया गया कि इफको, कृभकों से विकास कार्य कराए जाएं। किसानों से किसान उत्पादन पर टैक्स न लिया जाए। जिन दवाई कंपनियों के कृषि संबंधित दवाई बनाने के प्लांट हो, उन्हें ही कंपनियों को लाइसेंस दिया जाए। बिना प्लांट के लाइसेंस न दिया जाए। उनकी समय समय पर जांच कराई जाए। विदेशी कंपनियों को बंद कर स्वदेशी को बढ़ावा दिया जाए। ग्राम तिगरी में पार्क में रखे ट्रांसफार्मरों को हटवाया जाए। किसान दिवस में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को एक प्रति दी जाए। आवारा पशुओं को पकड़वाया जाए। लापरवाह बिजली कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी, बंटी, रविंद्र, यशवीर चौधरी, अनिल हूण,मोनू त्यागी आदि मौजूद थे।