Hapur News Khabarwala24 News Hapur : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की टीम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर रैली निकाली और जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।

23 सितंबर को दिल्ली के लेकर करेंगे कूच
फ़ाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने बताया की अपने जिले सहित देशभर के जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कार्यकर्ता अपने अपने जिलों से दो बच्चों के कानून की मांग के समर्थन में हस्ताक्षरित समर्थन पत्रक लेकर आगामी बाइस सितंबर को दिल्ली गाजियाबाद बार्डर स्थित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन कैंप पर एकत्रित होंगे। जहां से तेइस सितंबर को सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली की ओर रैली के रूप में कूच किया जाएगा। जहां प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठन ने निर्णय लिया है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने पर सहमति ना बनने की स्थिति में तेइस सितंबर से ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने का संगठन द्वारा निर्णय लिया गया है।
देश भर में उठ रही मांग
फ़ाउंडेशन हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष सुन्दर कुमार आर्य ने बताया की जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग को लेकर पिछले 9 वर्षों से अधिक समय से संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में देश भर के 23 राज्यों के 400 से अधिक ज़िलों में अभियान चला रहा है इस अभियान को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं संगठन के मुख्य संरक्षक श्री इंदरेश कुमार एवं केन्द्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह सहित 125 सांसदों का समर्थन प्राप्त है।
राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा मांग पत्र
ईश्वर कुमारी सिसोदिया ने बताया कि इस विषय में 9 अगस्त 2018 को भारत के राष्ट्रपति से संगठन एवं सांसदों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भेंट करके उन्हें क़ानून की मांग के समर्थन में 125 सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित संगठन का मांग पत्र सौंप कर सरकार द्वारा क़ानून बनाने की प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया था विजेंद्र कृपाल की अध्यक्षता में धरना का आयोजन किया गया।

यह रहे मौजूद
बाबूगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन पति राजीव कुमार, ज़िलाध्यक्ष शशि गोयल, पूर्व विधायक गजराज सिंंह, सुधांशु गोयल,रवि भाटी,ओमप्रकाश,महेंद्र कुमार, विजय मित्तल अनिल गुप्ता,बिजेंद्र गर्ग, कटार सिंह,पायल गुप्ता, मालती भारती, विनीत दीवान, पवन आर्य,पवन हूण,महेश आर्य,मुनेश त्यागी,गुलशन त्यागी,योगेन्द्र तवर, सलेक कसाना,अलका निम,राजवीर भाटी सहित आदि मौजूद थे।
इन संस्थाओं ने किया समर्थन
भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक , राष्ट्रीय सैनिक संस्था,जय भारत मंच ,वैश्य महिला समाज,भारतीय पुर्व सैनिक संस्था,वरिष्ठ नागरिक पेन्शन संस्था,कॉन्ट्रेक्टर वेलफ़ेयर एसोसिएशन,श्री पंचायती गोशाला हापुड़,आर्य समाज मंदिर हापुड़, व पच्चीस गांवों के ग्राम प्रधानों ने धरने पर पहुंच कर अपने अपने लैटर पैड पर राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर को समर्थन पत्र सौंपे।