Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: थाना सिम्भावली में एक महिला ने दो आरोपियों पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर सिंभावली के एक ओयो होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता ने बताया कि वह मूलरूप से गढ़मुक्तेश्वर एक गांव की निवासी है तथा वर्तमान में गाजियाबाद निवासी है। उसकी नाबालिग पुत्री के साथ मोबाईल पर इन्सटाग्राम के माध्यम से विकास मुरादनगर निवासी के द्वारा पहली बार 11 जुलाई 2022 को मैसेज किये गये तथा उसके बाद आरोपी द्वारा निरन्तर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर चैटिंग व वीडियो कल करता रहा । उसकी पुत्री से उसके स्कूल पर भी मिलने आया। आरोपी अपने मित्र को साथ लेकर उसकी नाबालिग पुत्री को स्कूल के बाहर से बहला फुसलाकर शादी करने का झांसा देकर पहले नन्दी रेस्टोरेन्ट पर लेकर गया वहां कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ पिलाकर एक ओयो होटल सिम्भावली में लेकर गया ।
फोटो एडिट कर किए वायरल
आरोप है कि वहां आरोपी ने उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर या उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती दुष्कर्म किया। उसके साथ ने सहयोग किया गया । अब आरोपी उसकी पुत्री को वीडियो वायरल करके बदनाम करने व हत्या करने की धमकी देकर दो बार उसी ओयो होटल में ले जाकर बलात्कार व अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध स्थापित किये गये । आरोपी द्वारा धोखे से उसके मोबाईल पर इन्सटाग्राम एकाउन्ट बनाकर पासवर्ड व आईडी भी तैयार की गयी और दो माह पूर्व आरोपी द्वारा उसकी पुत्री को बदनाम व ब्लैकमेल करने के उददेश्य से किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ फोटो एडिट करके वायरल कर दिए।
आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।