Hapur News Khabarwala24NewsSimbhaoli (Hapur):राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का गांव फरीदपुर में दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।
क्या है मामला
संगठन के जिलाध्यक्ष विरेश चौधरी ने कहा कि एक ओर सरकार किसानों के हितैषी होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर किसानों का शोषण हो रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले चार किसानों की भूमि को भी प्रशासन के अधिकारियों ने बिना मुआवजे के ही अधिग्रहण कर ली गई है। इसके लिए किसानों की फसल को भी नष्ट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण की गई भूमि को लेकर न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है। केिसानों ने कई बार अधिकारियों को भी शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी उनकी भूमि काे अधिग्रहण कर लिया गया है। चौधरी ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।
यह रहे मौजूद
वीरपाल सिंह, जयप्रकाश त्यागी, राजपाल प्रधान बलविंद्र सिंह, वाहब चौधरी, उधम सिंह, सोनवीर सिंह, यशपाल सिंह,, जगवीर सिंह, जोगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, नकुल चौधरी, उदयवीर सिंह आदि मौजूद रहें