Hapur News Khabarwala 24 News Hapur(साहिल अंसारी): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने कहा कि राजस्व वसूली अभियान में तेजी लाई जाए। बड़े बकाएदारों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी यहां कलेक्ट्रेट में बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई की जाए। परिवहन, विद्युत, आबकारी विभाग एवं नगर निकायो में लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने हेतु डीएम ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व वसूली में वृद्धि लाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी मदों में नियमित रूप से लक्ष्य के सापेक्ष वसूली होनी चाहिए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि राशन वितरण की व्यवस्था पूर्ण तरीके से पारदर्शी होना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को कम वसूली होने पर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। वाणिज्य कर अधिकारी से कहा कि वाणिज्य के कार्यों में भी वसूली बढ़ाने की आवश्यकता है। इस अवसर पर समस्त उप जिला अधिकारी एवं तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।