Hapur NewsKhabarwala24NewsHapur: बसों की कमी से जूझ रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रोडवेज डिपो का चार नई बस मिल गई है, जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा। इसके साथ ही डिपो की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।
101 बसों का होता है संचालन
हापुड़ डिपो से बरेली, लखनऊ, दिल्ली, हल्द्वानी, रामनगर, किठौर सहित विभिन्न मार्गो पर अभी तक 101 बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसें नाकाफी साबित हो रही है। ऐसे में यात्रियों को बसों में धक्के खाकर या घंटों तक बसों को इंतजार करना पड़ता है।
हापुड़ डिपो में हुई 105 बसें
यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए डिपो अधिकारियों ने निगम से दस नई बसों की मांग की थी। जिसपर चार बस पिछले सप्ताह डिपो को मिल चुकी है और अब फिर से चार बसे डिपो के बेढ़े में शामिल की गई है। जिसके बाद अब बसों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। नई बसें मिलने से यात्रियों को राहत मिलेगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि पुरानी बसों के खटारा होने के कारण यात्रियों को बसों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। निगम से इस माह डिपो को कुल आठ नई बसें मिली है, जिससे यात्रियों का सफर आसान होगा।