Hapur News Khabarwala24 News Hapur: पर्यावरण और प्रदूषण रहित स्वच्छ वातावरण पर ही हमारा जीवन पूरी तरह निर्भर है।अपने स्वार्थ के लिए मानव हरे भरे जंगलों का दोहन तेजी से कर रहा है. साथ ही, प्रदूषण फैलाने वाली चीजों का इस्तेमाल तेजी से हो रहा है। जिसमें वह मोटरसाइकिल ,कार हो या फिर हवाई जहाज, इन सभी यंत्रों से प्रदूषण बहुत तेजी से फैल रहा है। इन सबके चलते प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और इंसान को आज स्वछ हवा और स्वच्छ जल नहीं मिल रहा। ऐसे में भारतवासियों को जगाने के लिए रॉबिन सिंह साइकिल यात्रा के जरिए ग्रीन मूवमेंट के तहत संदेश दे रहे हैं।
छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
यूपी के जनपद इटावा के निवासी रॉबिन सिंह ने 6 अक्टूबर 2022 से कन्याकुमारी से अपनी साइकिल की यात्रा शुरुआत की है। वह बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पहुंचे। तारा चन्द कालेज, आर्य कन्या पाठशाला, गुरूकुल ततारपुर, ब्रह्मदेवी बालिका विद्यालय में छात्र- छात्रों को पर्यावरण प्रति जागरूक किया। उन्होंने पेड़ लगाने व पानी बचाने व स्वास्थ्य के लिए साईकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
वीडियो काॅल से परिजन से करते हैं बात
रॉबिन सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन 100 से 120 किलोमीटर की यात्रा तय करते हैं। इस दौरान यदि भूख-प्यास लगती है तो भारत देश कि जो अतिथि देवो भव परंपरा है उसके अंतर्गत वह भोजन प्राप्त कर लेते हैं। वहीं घरवालों से फोन के जरिए और वीडियो कॉल के जरिए बात भी करते हैं। रॉबिन सिंह की पत्नी के अलावा उनका 4 साल का बेटा और एक साल की बेटी है,जिससे वह जल्द ही यात्रा पूर्ण करने के बाद मिलेंगे।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने किया स्वागत
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यालय पर राॅबिन सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। उनके इस अभियान की सभी ने सराहना करते हुए आश्वासन दिया कि उनके अभियान को सफल बनाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर, ज़िला संयोजक महेश आर्य,नगर संयोजक अरुण भारद्वाज,राजेश शर्मा,रविंद्र कुमार,धर्मेन्द्र सिंह,देवांश चौहान आदि साथ में उपस्थित रहे।