Saturday, July 6, 2024

HAPUR NEWS:कालाबाजारी करने वालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, यूजर्स आईडी की ब्लाॅक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24NewsHapur RPF गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ गई है। ज्यादातर ट्रेनों में लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे है।इसको लेकर यात्री परेशान हैं। इसका फायदा उठाकर टिकट के दलाल सक्रिय हो गए हैं। जिस पर शिकंजा कसने के लिए RPF आरपीएफ की टीम एक्शन मोड में आ गई है।आरपीएफ ने 2023 में 1 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक 20 पर्सनल यूजर आईडी को ब्लॉक किया है।

इन आईडी के जरिए नियम से अधिक टिकट की बुकिंग

जानकारी के अनुसार इन आईडी की मदद से नियम से अधिक टिकट की बुकिंग कर कालाबाजारी की जा रही थी। टिकटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए मुरादाबाद मंडल के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर RPF आरपीएफ ने कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी करके मुकदमें दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार हापुड़ आरपीएफ टीम ने,हापुड़, खुर्जा, बुलंदशहर, सिकंदराबाद में टिकट की कालाबाजारी के मामले के केस मिले हैं।

यूजर आईडी की ब्लाक

RPF आरपीएफ पुलिस के मुताबिक, टिकटों की दलाली को रोकने के लिए इंटरनेट टिकटिंग एंटी फ्रॉड टीम का गठन किया गया है, जो तत्काल टिकट बुकिंग पर रोजाना निगरानी करके संदिग्ध लॉगिन के आईपी को ब्लॉक कर रही है। अब तक 20 पर्सनल यूजर आईडी को ब्लॉक किया गया है। इतना ही नही आरपीएफ की टीम तत्काल अवधि के दौरान पहले सैकेंड में टिकट बुक करने वाले यूजर्स पर नजर रखी जा रही है।इतना ही नहीं उनका डाटा भी एकत्र किया जा रहा है।

कई नाम से हैं आरोपियों के पास यूजर आईडी

बताया गया कि पर्सनल यूजर आईडी की मदद से एक महीने में तत्काल बुकिंग के लिए मात्र 6 टिकट का नियम हैं।RPF आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक हापुड़ सुभाष यादव ने अलग-अलग क्षेत्रों के लिए टीम बनाई थी, जिन्होंने स्टेशन के आसपास संदिग्ध लोगों पर नजर रखना शुरू कर दी। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि अब तक कुल 30 मामले पकड़ में आए हैं। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, आरपीएफ की टीम कालाबाजारी करने वालों की तलाश में है। टिकटों की कालाबाजारी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी।

कालाबाजी रोकने के लिए विशेष अभियान

RPF आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी करने वाले अलग-अलग नाम से यूजर आईडी बनाई है। यह खेल तत्काल टिकट में हो रहा है। आपको बता दें कि नियम यह है कि आईआरसीटीसी के एजेंट के लिए तत्काल टिकट विंडो 11.15 बजे खुलती है, जबकि एक पर्सनल आईडी के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग 11 बजे ही शुरू हो जाती है। इसका फायदा उठाकर दलाल टिकटों की कालाबाजारी करते हैं। एेसे लोगों को पकड़ने के लिए आरपीएफ की टीम विशेष अभियान चला रही है।

क्या कहती है आरपीएफ

RPF आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभियान चलाया गया है। अभियान में अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार 83 ई- टिकट बरामद किए गए थे। वही इन सभी आरोपियों से टीम द्वारा एक लाख 54 हजार आठ सौ रुपए की बरामद की थी। जिसमे 20 यूजर आईडी को ब्लॉक भी किया गया है।

HAPUR NEWS:कालाबाजारी करने वालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, यूजर्स आईडी की ब्लाॅक HAPUR NEWS:कालाबाजारी करने वालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, यूजर्स आईडी की ब्लाॅक HAPUR NEWS:कालाबाजारी करने वालों पर RPF की बड़ी कार्रवाई, यूजर्स आईडी की ब्लाॅक

————

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!