Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : भारतीय जनता पार्टी ने विभाजन विभीषिका दिवस मनाते हुए प्रदर्शनी और संगोष्ठी का आयोजन किया ।
प्रदेश मंत्री बसंत त्यागी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि यह विभाजन ऐसा है था कि मानव शरीर के दो टुकड़े कर दिए गए हो । यदि हमारे शरीर में से कोई भी एक अंग काट दिया जाता है तो वह जीवन नर्क समान हो जाता है उन्होंने बताया की 1947 में जब यह विभाजन राजनीतिक फायदे के लिए हुआ तो जिन्होंने यह विभाजन किया उन्हें तो बहुत लाभ हुआ। परंतु देश की जनता ने मौत से बदतर मंजर देश में देखा जो लोग धन-संपत्ति वान थे वे सारी अपनी संपत्तियां छोड़कर दरबदर की ठोकर खाने के लिए विवश हो गए गरीब व्यक्ति के मुंह से निवाला तक छीन लिया गया लाशों के ढेर पर यह विभाजन हुआ।
भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश राणा ने कहा कि कितनी ही महिलाएं बर्बरता का शिकार हुई कितने ही बच्चे अनाथ हो गए और कितने ही लोग अपनों से बिछड़ गए परंतु मोहम्मद अली जिन्ना और जवाहरलाल नेहरू ने अपने फायदे के लिए सब कुछ दरकिनार करते हुए यह विभाजन किया। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि जब भी किसी देश में ऐसा बंटवारा होता है तो उस देश के विकास की गति रुक जाती है । यदि यह बंटवारा नहीं हुआ होता तो हमारा देश कुछ ही सालों बाद विकसित देशों की श्रेणी में आ जाता क्योंकि तत्कालीन सरकार का एक बहुत लंबा समय इस विभाजन में निकल गया और वह देश की तरक्की कर ही नहीं पाई।
भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल ने कहा कि आज भी जिन लोगों ने यह विभाजन का मंजर देखा जब भी उनसे बात करते हैं तो वह कहते हैं कि हमारी रूह कांप जाती है जब हम उस मंजर को याद करते हैं, एक पूरी ट्रेन मौत के घाट उतार दी गई जिसमें कोई नहीं बचा ऐसा मंजर भी देश के लोगों को देखने को मिला लज्जा रानी गर्ग ने कहा कि आज देश के युवाओं को और आने वाली पीढ़ी को विभाजन में जो घटित हुआ वह सब कुछ बताना उसके विषय में संपूर्ण ज्ञान करना यह हमारा कर्तव्य है कि हम आज की पीढ़ी को बताएं कि किस प्रकार से उस समय देश में चारों ओर कत्लेआम लूटपाट और मारामारी मची हुई थी।
मौन जुलूस निकाला
संगोष्ठी के बाद सभी कार्यकर्ता रामलीला मैदान स्थित शहीद स्तंभ से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तक पैदल मौन जुलूस निकाला।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्यामेंद्र त्यागी, मोहन सिंह, पुनीत गोयल, जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर नीलम सिंह, डॉक्टर शिवकुमार, विक्रांत शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री कविता माधरे, सुभाष प्रधान, डॉ पायल गुप्ता, लज्जा रानी गर्ग, मालती भारती, सुनीता शर्मा, अनिता शिशोदिया, अलका निम, राखी तोमर, कविता ठाकुर, जतिन सैनी, दीपक भाटी, ऋतिक त्यागी, अनिरुद्ध कस्तला, पूर्व सभासद योगेंद्र पंडित, विनोद गुप्ता, सभासद आदित्य सूद, अमित शर्मा, अमित त्यागी, विनीत दीवान, प्रवीण सिंघल और सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।