Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:नई दिल्ली के डॉ.कर्नल कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 46 वें यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में नगर के आवास विकास कालोनी निवासी अधिवक्ता अकबर अली व छात्र मौहम्मद जैद ने कांस्य पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया गया।
बुलंदशहर रोड स्थित आवास विकास कालोनी निवासी अकबर अली हापुड़ कचहरी में अधिवक्ता हैं। उन्होंने 18 से 26 जुलाई तक दिल्ली के डॉ.कर्नल कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 46वीं स्टेट चैंपियनशिप के सीनियर वर्ग में भाग लेकर शार्ट गन प्रतियोगिता में निशाने साधते हुए कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं इस प्रतियोगिता में आवास विकास कालोनी निवासी मौहम्मद जैद ने जूनियर वर्ग में निशाना लगाते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। मौहम्मद जैद कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल में इंटरमीडिएट का छात्र है। वह पढ़ाई के साथ साथ शूटिंग में अपना हुनर दिखाकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।
दोनों खिलाड़ी पूर्व में भी अनेक पदक जीत चुके हैं। पिछले वर्ष आयोजित 45 वीं स्टेट चैंपियनशिप में दोनों निशानेबाजरों ने स्वर्ण पदक जीतकर शहर का नाम रोशन किया था। पदक जीतने पर पजिरनों में खुशी का माहौल है और लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है।