Hapur News Khabarwala24News Hapur: गढ़ दिल्ली रोड पर मोहल्ला त्रिवेणी गंज के बाहर स्थित श्री संकट हरण हनुमान मंदिर का बुधवार को 17 वां वार्षिकोत्सव हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा का श्रृंगार कर गुणगान किया।
विश्व कल्याण की कामना की
पंडित पुरुषोत्तम शर्मा ने मंत्र उच्चारण के साथ हवन कराया। जिसमें विरेंद्र कुमार, विजय कुमार आदि मुख्य यजमान के रुप में मौजूद रहे। हवन के साथ विश्व कल्याण की कामना की गई। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाईटों और फूलों से सजाया
वार्षिकोत्सव के अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाईटों और फूलों से मनमोहक रुप में सजाया गया। साथ ही बाबा का भी सुंदर श्रृंगार किया गया और श्रद्धालुओं ने बाबा का गुणगान किया। इस दौरान मंदिर प्रांगण जयकारों से गूंज उठा।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार, मनीष, सुचेंद्र, देवेंद्र, रविंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा।