Hapur News Khabarwala24 News Hapur: हापुड़ कोतवाली पुलिस ने दो चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए मेरठ रोड फ्लाई ओवर के पास से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य दिन में बंद पड़े मकानों की रैकी करते थे और मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। इसके साथ ही इस गिरोह के सदस्य रास्ते पर आते-जाते लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनका सामान व पर्स चोरी कर लेते थे।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
मौहल्ला करीमपुरा गली थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ निवासी शमशाद, मौहल्ला कलुवा नगर तारापुरी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ साबिर, ग्राम सलाई थाना हापुड़ देहात निवासी नवाब, धौलाना निवासी गुलफाम, चमरी निवासी अर्जुन,मौहल्ला आदर्श नगर कालोनी थाना हापड़ नगर निवासी सागर हैं।
यह किया गया बरामद
72,000 रुपये , सफेद व पीली धातु के आभूषण, अवैध हथियार