Hapur News Khabarwala24News Hapur: नगर में आवारा कुत्तों के कारण आम आदमी परेशान है। यह कुत्ते कब किसी पर वार कर घायल कर दें यह किसी को पता नहीं रहता है। सोमवार की शाम कर नगर की रेलवे रोड पर एक बालक को कुत्ते ने निशाना बना लिया और काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।
क्या है मामला
मोहल्ला रामगंज निवास बंटी त्यागी का दस वर्षीय पुत्र देवांक त्यागी सोमवार की शाम को रेलवे रोड पर देवी मंदिर के सामने के साने गया तो आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया । बालक ने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास के लोगों ने किसी तरह बच्चों की जान बचाई। सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और घायल हालत में बच्चे को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। इस वारदात को लेकर शहरवासियों में रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है नगर पालिका आवारा कुत्ते और बंदरों की ओर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि आम आदमी इनका शिकार बन रहा है। उन्होंने जल्द कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने की मांग की है।