Sunday, July 7, 2024

Hapur News कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:सावन मास की शुरुआत हो चुकी है। हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए शिवभक्त रवाना होने शुरू हो गए हैं। कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्थानीय पुलिस के साथ अन्य जिलों के जीआरपी व आरपीएफ जवान भी सुरक्षा संभाल रहे हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए उनसे नियमों का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी

कांवड़ यात्रा को लेकर जहां प्रशासन ने कमर कस ली है, वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी व आरपीएफ द्वारा सुरक्षा की कमान संभाल ली गई है। रेलवे स्टेशन पर भीड़ की चलते अन्य जिलों से भी फोर्स की मांग की गई थी, जिसके बाद बाहरी जिलों की फोर्स भी स्टेशन पर पहुंच गई है।

क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी

आरपीएफ थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर भीड़ बढऩे के कारण स्थिति को नियंत्रित बनाए रखने के लिए दिल्ली और मुरादाबाद से अतिरिक्त फोर्स मांगा गया था, जिसके बाद 26 जवानों ने स्टेशन पर आमद दर्ज कराई है। यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जाएगी। यात्रियों को भी जागरूकता अभियान चलाकर यात्रा करने के समय सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाएगा।

क्या कहते हैं जीआरपी प्रभारी

जीआरपी चौकी इंचार्ज सर्वेश्र कुमार ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा कन्नौज, इटावा के सिपाही भी स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट रहेंगे और यात्रियों को जागरूक करेंगे।

Hapur News कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध add Hapur News कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध Hapur News कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध Hapur News कांवड़ यात्रा को लेकर रेलवे स्टेशन पर रहेंगे सुरक्षा के कड़े प्रबंध

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!