Hapur News Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur): प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने मंगलवार को तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंच कर गंगा किनारे पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जिले के विभागीय अधिकारियों सहित चीनी मिल के अधिकारियों से मुलाकात की। गन्ना मंत्री ने शीघ्र ही किसानों के गन्ने का भुगतान किए जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि किसानों काे भुगतान के लिए कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
मंगलवार दोपहर को निजी कार्यक्रम के तहत ब्रजघाट गेस्ट हाउस पहुंचे प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गंगा किनारे पहुंच कर मां गंगा का पूजन किया। गेस्ट हाउस में उन्होंने क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतियां से वार्ता की। इस दौरान मौके पर मौजूद सिंभावली चीनी मिल के अधिकारियों से भी मुलाकत की। यहां उन्होंने किसानों को दिए जाने वाले गन्ने की भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।
गन्ना मंत्री ने कहा कि सरकार हमेशा किसानों के हित की बात कर रही है। इसलिए किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द हो सके किसानों को उनके गन्ने का भुगतान किया। वहीं उन्होंने अधिकारियों को भी शीघ्र ही किसानों के गन्ने का भुगतान किए जाने के अादेश दिए।
यह रहे मौजूद
इस दौरान विधायक हरेंद्र तेवतिया, जिला गन्ना अधिकारी निधि गुप्ता, सिंभावली चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक करण, दिनेश शर्मा, समिति सचिव राकेश पटेल आदि मौजूद रहें।