Hapur News Khabarwala24News Hapur:विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रही दुर्गा वाहिनी की बहनों को वीर शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र, धर्म, संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया।
दुर्गा वाहिनी की बहनों ने उन्हें सुनकर भारत माता की जय के नारे लगाए शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता वह प्रशिक्षण वर्ग में लगे शिक्षक व संचालन टोली के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दो जून को होगा समापन
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर मोदीनगर रोड हापुड़ में25 मार्च 2023 से चल रहा है । जिसका समापन दो जून को होगा।
दुर्गा वाहिनी की बहनों ने निकाला शौर्य संचालन
बुधवार की शाम को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज से दुर्गा वाहिनी का संचालन तहसील चौपला होता हुआ अतरपुरा चौराहे पर पहुंच कर गोल मार्किट से होता हुआ मेरठ गेट चौकी पर पहुंचा वहां से सर्राफा बाजार होता हुआ मंडी पाटिया से कोटी गेट पहुंचा, वहां से बुलंदशहर रोड से पुनः तहसील चौपले से होकर वापस एस एस वी इंटर कालेज पर जाकर समाप्त हुआ ।
पुष्प वर्षा से किया स्वागत
शौर्य संचलन में शामिल दुर्गा वाहिनी की बहनो पर पुष्पा वर्षा की गई व जगह जगह भारत माता वन्देमातरम के नारे लगाकर दुर्गा वाहिनी की बहनो का उत्साह वर्धन किया गया।
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
दुर्गा वाहिनी के शौर्य संचालन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय पुलिस टीम के साथ संचालन के दौरान मौजूद रहे। इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।