Hapur News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur): मध्य गंग नहर में एक किशोर संदिग्ध हालत डूब गया। किशोर की तलाश में निजी गोताखोर जुटे हुए हैं। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव शाहपुर के सामने बुधवार की शाम किसान ब्रह्म सिंह का करीब अट्ठारह वर्षीय पुत्र विनय किसी कार्य से नहर पटरी से होकर निकल रहा था। इसी दौरान संदिग्ध दशा में पानी से उफ़न रही मध्य गंग नहर में डूब गया। नहर पटरी से होकर आ जा रहे राहगीर एवं किसानों की नजर पड़ते ही उसे बचाने का प्रयास किया परंतु कुछ क्षणों में वह पानी लहरों में डूब गया। राहगीरों द्वारा इस संबंध में किशोर के परिजन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही किशोर के परिजन में कोहराम मच गया और परिजन और काफी संख्या में कग्रामीण मौके पर पहुंच गए। समाचार लिखे जाने तक परिजन एवं ग्रामीण निजी गोताखोरों को बुलाकर उनकी मदद से मध्य गंग नहर में लापता विनय की तलाश कराने में जुटे हुए हैं। परिजन ने बताया कि नहर में डूबा विनय गांव में कपड़ों की सिलाई का कार्य करता था वह किस कार्य से नहर के पास पहुंचा।