Hapur News Khabarwala24 News Garhmukteshwar (Hapur) : गंगा का जल स्तर मंगलवार सुबह यलो अलर्ट के निशान को पार करने के बाद शाम तक एक बार फिर जलस्तर में गिरावट आई है। लेकिन जंगलों और रास्तों में भरा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। वहीं आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना के चलते ग्रामीण परेशान हैं।
गढ़-ब्रजघाट क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। सोमवार की शाम बिजनौर बैराज से डिस्चार्ज करीब एक लाख 37 हजार क्यूसेक के क्षेत्र में पहुंचने के बाद मंगलवार की सुबह ब्रजघाट गंगा का जलस्तर यलो अलर्ट के निशान को पार करते हुए 198.80 मीटर(समुंद्र तल से) तक जा पहुंचा था, गंगा के उफान को बढ़ता देख कर खादर क्षेत्र के गांव शाकरपुर, अब्दुलापुर, रामपुर न्यामतपुर, भगवंतपुर समेत अन्य गांवों में रहने वाले किसानों की चिंता भी बढऩे लगी। लेकिन पानी के गुजरने के बाद शाम चार बजे तक एक बार फिर जलस्तर में गिरावट आई। सुबह से शाम तक जलस्तर 14 सेंटीमीटर नीचे पहुंच गया। जो शाम चार बजे 198.66 मीटर के निशान पर दर्ज किया गया है।
रास्तों पर भरा पानी ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन रहा
गंगा के उफान की ओर बढऩे से खादर क्षेत्र के जंगल, रास्तों और आबादी के बीच भरा पानी जलस्तर घटने के बाद भी कम नहीं हो सका है। कुदैनी, गंगानगर समेत तटीय गांवों के संपर्क मार्गों पर एक से दो फिट तक पानी भरा है। जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन के अधिकारी लगातार गंगा के जलस्तर पर निगाह बनाए हुए हैं। बाढ़ राहत चौकियां अलर्ट हैं।