Hapur News Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur): थाना सिम्भावली पुलिस ने थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए करीब आठ लाख छह हजार रुपये बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि दस दिन पूर्व सिंभावली में एक व्यापारी की दुकान से चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर मुकदमा दर्ज कर एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन का आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। इस वारदात का पर्दाफाश करते हुए बक्सर गोल चक्कर के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
सादिक निवासी मौहल्ला जमाईपुरा बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड
अमन निवासी आर्य नगर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, हाल निवासी- बिलाल मस्जिद के पास कस्बा व थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद
यह किया गया बरामद
चोरी की हुई 8,06,284 रूपये
चोरी हुई एक डीवीआर
अवैध हथियार
चोरी की बाइक