Hapur News: Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र में एसएसवी पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित एक चायकी दुकान में बुधवार की रात को चोरों ने धावा बोल दिया। बेखौफ चोरों को सड़क पार स्थित एसएसवी पुलिस चौकी का भी खौफ नहीं रहा। चोर दुकान से हजारों रुपये, सिगरेट की डिब्बी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चाय की दुकान के पास लगे एक कैमरे में आरोपी कैद हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी पुलिस चौकी के सामने एक चाय की दुकान है। दुकान संचालक महिला किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करती है। दुकान में ही वह सोती है। बताया गया कि महिला संचालक का पुत्र नगर कोट गया हुआ है। बुधवार की रात को दुकान में चोर घुस गया और वहां रखे करीब 13 हजार रुपये, सिगरेट की डिब्बी, एक चांदी की चैन आदि सामान चोरी कर ले गया। बृहस्पतिवार की सुबह को वारदात का पता चला तो पीड़ित ने पुलिस चौकी में सूचना दी।
सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी
सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। दुकान के बराबर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो आरोपी के दुकान में घुसने और निकलने की फुटेज आई है। इसके साथ ही फुटेज में दिखा कि आरोपी एक थ्रीव्हीलर में बैठ कर फरार हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।