Hapur News Khabarwala24NewsGarhmukteshwar(Hapur): गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के छोटा बाजार स्थित एक मंदिर के गेट तोड़कर चोर दान पात्र से हजारों रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
दुर्गा मंदिर छोटा बाजार गढ़मुक्तेश्वर निवासी पंडित रामसुशील तिवारी ने कोतवाली मं मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह शिव मन्दिर रोडवेज बस अड्डा गढ़मुक्तेश्वर का पुजारी है । 8 जून की सुबह करीब 4.15 बजे मन्दिर पहुंचा तो उसने देखा कि मन्दिर के अन्दर का मुख्य द्वार व पीछे का गेट टुटा हुआ है। मन्दिर के अन्दर के दान पात्र जिसमे लगभग 60,000 रुपये थे , वह भी टुटा हुआ था । मन्दिर के पीछे जाकर देखा तो खरीज बिखरी हुयी मिली। रात्रि के समय किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मन्दिर के दान पात्र मे से पैसे चोरी कर ली गयी है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि पुजारी की तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाए।