Hapur News Khabarwala24 News Hapur: फ्री में प्लाट का बैनामा न करने पर आरोपी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
मोहल्ला हर्ष विहार चमरी रोड निवासी विनोद सागर ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी एक रजिस्टर्ड मसाले की फैक्ट्री मोहल्ला सम्राट वैली दस्तोई रोड पर है। आरोपी पुनित कुमार उर्फ रावण पुत्र हंशा उसकी फैक्ट्री के सामने रहता है। आरोपी पुनित ने उससे 50 हजार रूपये अब से करीब तीन साल पहले सम्राट वैली में सौ वर्ग गज प्लाट नं0 69 के लिये बयाना दिया था। और उसी दिन से प्रार्थी पर उक्त प्लाट का बैनामा फ्री में कराने के लिये दबाव बनाता चला आ रहा है। आरोप है कि पुनित तीन चार गुंडों को लेकर उसकी मसाले की फैक्ट्री पर आ गया था और उस पर जबरन बैनामें कराने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित ने कहा कि बाकी के रुपये दे दो और बनामा करा लो। लेकिन पुनित उसके गंदी गंदी गाली दी और लेबर पर हमला कर दिया। जिसकी रिकार्डिंग सी सी टी वी कैमरे में मौजूद हैं और धमकी दी कि यदि मुझे इस प्लाट का फ्री में बैनामा नहीं कराया तो जान से मार दूंगा और तेरी फैक्ट्री को बन्द करवा दूंगा।
फैक्ट्री पर आकर महिला कर्मचारी से की अभद्रता
पीड़ित ने मुकदमा दर्ज में बताया कि उसी वक्त उसने 112 पर फोन किया और पुलिस आयी । पुनित का भाई बालकराम जो होम गार्ड में है और सस्पेंड चल रहा है ।उसने पुलिस को वापस भेज दिया और उसी दिन से बदमाशी के बल पर पीड़ित को तंग व परेशान कर रहा है। आरोप लगाया गया कि पांच जून की सुबह पुनित अपने साथ तीन चार बदमाशों को लेकर उसकी फैक्ट्री पर आ गया और उसकी महिला लेबर महिला पायल के साथ काफी बदतमीजी करते गाली गलौज की और उसके आफिस में पहुंचकर उक्त प्लाट का बैनामा टाइप कराके प्रार्थी को देते हुये कहा कि इस पर किसान के साइन कराके रजिस्टर्ड करा दे वरना आज तुझे जान से मार दूंगा। पीड़ित ने आरोपी पुनित से कहा कि बाकी रुपये दे दो और रजिस्टर्ड करा लो तो पुनित ने जान से मारने की धमकी है। आरोपी उसके साथ संगीन वारदात कर सकता है।