Monday, January 6, 2025

Hapur News लुटेरी दूल्हन समेत तीन गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर समेट कर ले जाते थे नगदी व आभूषण

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिफ्तार किया है। आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य भोले भाले अविवाहित लोगों को शादी का झांसा देकर अथवा शादी के उपरान्त नगदी व आभूषण समेट कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला

ग्राम शाहपुर फगौता निवासी सौ सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि 6जून 2023 को फौजी कालोनी गढ़मुक्तेश्वर निवासी सुरेश शर्मा उससे मिला और उसके बेटे भगत सिहं की शादी रूद्रपुर से एक अच्छी लड़की से कराने की बात कही । वह सुरेश शर्मा की मीठी मीठी बातो मे आकर और अपने बेटे भगत सिहं व पत्नि को लेकर सुरेश शर्मा के साथ रूद्रपुर जिला उधम सिहं नगर (उत्तराखण्ड) 9 जून को गया। जहां सुरेश शर्मा ने उन्हें एक लक्ष्मण शर्मा नामक व्यक्ति से मिलवाया। लक्ष्मण शर्मा एक लड़की जिसकी उम्र करीब 20-22 वर्ष को लेकर उनके पास आया और कहा कि इस लड़की का नाम रेखा है, वह उसकी बहन है और मीठी मीठी बाते करते हुए अपनी बातों में फंसा लिया। लड़की की शादी उसके बेटे के साथ करने के बदले उससे 80 हजार रुपये सुरेश शर्मा व लक्ष्मण शर्मा ने छल से ले लिया और शादी में उससे फर्जी बन्द पत्र तैयार कर फोटो काफी दे दी और मूल कापी अपने पास रख ली। कथित रेखा नाम की लड़की को उनके साथ भेज दिया और कहा कि हमारे यहां इसी प्रकार शादी होती है।
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि रेखा उनके घर शाहपुर फगौता आई। 10 जून की सुबह वह लोग जागे तो घर से एक चैन सोना मय पैण्डिल वजन करीब 150 मिली ग्राम, अगूंठी सोने की एक वजन करीब 1 तोला, 10 ग्राम व एक चांदी अंगूठी चोरी करके ले गई। काफी तलाशने पर वह नहीं मिली। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि इस मामले की जांच करने पर पता चला कि यह लोग भोले भाले अविवाहित लोगों को बातों में फंसाकर नगदी, आभूषण आदि समेट कर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने मुखिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम करिया थाना फतहगंज जनपद बरेली निवासी प्रियंका उर्फ पूजा, फौजी कॉलोनी कस्बा व थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड निवासी सुरेश व मौ० बढिया कस्बा व थाना किच्छा रूद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड) निवासी लक्ष्मण शर्मा हैं।

यह किया गया बरामद

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 70 हजार रुपये , पीली धातु की एक चैन मय पैन्डिल व सफेद धातु की एक अंगूठी व घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles