Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: मुरादाबाद मंडल के अलगावां रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू होने के कारण हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव वाली तीन जोड़ी ट्रेन रद रहेंगी। इस दौरान इस रूट की कुल 10 जोड़ी ट्रेन रद रहेंगे। इन ट्रेनों का संचालन आज शुक्रवार से पांच जुलाई तक बंद रहेगा, जबकि हापुड़ रुकने वाली एक ट्रेन तय समय से देरी से चलेगी।

आपको बता दें कि रेलवे की योजना है कि ट्रेनों का संचालन 120 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे तक रफ्तार से हो। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों द्वारा ट्रेकों का बदलाव करने से लेकर तमाम कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब मुरादाबाद मंडल के अलगावां रेलवे स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग कार्य शुरू किया गया है। जिससे ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। जानकारी के अनुसार इस कार्य के कारण लखनऊ से चलकर हापुड़ वाया मेरठ तक जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस पांच जुलाई तक रद रहेगी। प्रयागराज से चलकर वाया हापुड़ से सहारनपुर तक जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार से चार जुलाई तक, वाराणसी से वाया हापुड़ से नई दिल्ली जाे वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस चार जुलाई तक रद रहेगी। वहीं लालगढ़ से डिब्रूगढ़ तक जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन जुलाई तक देरी से चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन रद हुआ है।