Hapur News Khabarwala 24 News Hapur : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात में मंगलवार को करंट लगने से एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसे से परिजन में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला कोटला सादात में एक तीन वर्षीय बच्चा आहात छत पर था। इसी बीच उसे अचानक करंट लग गया और वह छत से गिर गया। िजिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बच्चे के शव को देख परिजन का बुरा हाल गया । मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। आसपास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे थे।