Saturday, December 14, 2024

Hapur News किराए पर ले गए कार और हो गए रफू चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur News Khabarwala24 Dholana(Hapur):धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव से एक व्यक्ति से कार किराए पर ले जाकर आरोपी फरार हो गया । इसको लेकर पीड़ित काफी परेशान है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hapur News किराए पर ले गए कार और हो गए रफू चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला

क्या है मामला

ग्राम दौलपुर निवासी विष्णु वेजमिन ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका सेल्फ ड्राइव कार रेंटल बिजनेस है। 20 मार्च को प्लाट नंबर 32 सीआरपीएफ झरोदा रोड सैनिक एनक्लेव नगफगढ़ दक्षिण पश्चिम दिल्ली निवासी अरुण कुमार व मलीकपुर (138) झज्जर हरियाणा अंकित कुमार उसके घर ऑफिस पर ग्राम दौलतपुर ढीकरी पर आए और उसकी कार टाटा (नेक्सोन) (UP76AH 7672) को 3200 प्रतिदिन के हिसाब से छह दिन के लिए किराए पर लेकर चले गये यह लोग अपना आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति ऑफिस पर जमा की।

गाड़ी बेचने की सूचना दी

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि 16 दिन बाद उसने अरुण के मोबाइल नंबरों पर काॅल कर जानकारी कि अरुण ने बताया कि उसे अभी कुछ दिन और कार की जरूरत है और उसे ऑनलाइन 24000 रुपये ट्रांसफर किए फिर उसने कुछ दिन बाद कल की तो अरुण ने कहा कि उसकी बेटी की मृत्यु हो गई है और वह अभी कार नहीं लौटा सकता। फिर मैंने कुछ दिन बाद अरुण के उपरोक्त नम्बरों पर कल की तो स्विच ऑफ फिर काफी दिन बाद उसके मोबाइल नंबर काॅल आया और एक व्यक्ति बोला कि मैने तुम्हारी कार अरुण कुमार से खरीद ली है और इसकी एनओ,सी मेरे नाम पर ट्रांसफर कर दो या फिर रूपये 4500000 लेकर मेरे पास बहादुरगढ़ हरियाणा में आ जाओ तो मैं आपकी गाड़ी लौटा दूंगा।

अज्ञात व्यक्ति ने काॅल कर हरियाणा बुला

अज्ञात व्यक्ति से फोन पर कहा कि उसने अपनी कार अरुण को किराये पर दी थी यह कार आपके पास कैसे आई तो वह व्यक्ति बोला कि तुम आजाओ फिर यही बताऊंगा।

पीड़ित ने बताया कि अगले दिन वह और मेरी पार्टनर रितिका गुप्ता बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे और उस व्यक्ति के बताये अनुसार उसके नंबर पर काल की परंतु उसने हमारी काॅल रिसीव नहीं की हमने बहुत बार ट्राई किया परंतु हमारा फोन रिसीव नहीं किया फिर हम वापस लौट आये ।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hapur News किराए पर ले गए कार और हो गए रफू चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला Hapur News किराए पर ले गए कार और हो गए रफू चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला Hapur News किराए पर ले गए कार और हो गए रफू चक्कर, जानिए क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles