Khabarwala24News (Hapur News) : हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि कल 16 मई को जिले के व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर होने वाले जीएसटी विभाग के सर्वे-छापे और सत्यापन का विरोध किया जाएगा। इसको लेकर रेवती कुंज स्थित जीएसटी कार्यालय पर जीएसटी अधिकारियों के साथ व्यापारी बैठक करेंगे।
अमन गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी कंछल ने बताया है कि इन शंकाओं के समाधान के लिए लखनऊ में ज्वाइंट कमिश्नर से मुलाकात की गई। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि प्रदेश के किसी भी जिले में डोर-टू-डोर सर्वे नहीं किया जाएगा। जिन संदिग्ध फर्में की सूची दिल्ली से प्राप्त हुई है केवल उफन्हें फर्मों की जांच की जाएगी। जिसकी संख्या बहुत कम है। प्रदेश के किसी भी अधिकारी के पास 4-5 या ज्यादा से ज्यादा 10 फर्मों से ज्यादा की सूची नहीं है।
सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष ने यह भी कहा है कि दिल्ली के जिन अधिकारियों इन फर्जी फर्मों के पंजीकरण दिया है। उनको बर्खास्त किया जाए या दंडित किया जाए। अमन गुप्ता ने बताया कि व्यापारी का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जीएसटी नंबर जारी करने से पहले दुकान का किरायानामा, मालिकाना रिकार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड की जांच होने के बाद पंजीकरण जारी किया जाता है। इसलिए अब दोबारा किसी भी प्रतिष्ठान की जांच करना अनुचित है। फर्जी फर्में के गठन और संचालन को रोकने का प्रयास अधिकारियों ने कभी नहीं किया। इसलिए जीएसटी चोरी का दायित्व ईमानदारी व्यापारियों पर न होकर लापरवाह अफसरों पर जाता है। एेसे अधिकारियों को तत्काल विभाग से बर्खास्त किया जाए।
अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी ने बताया कि व्यापारी का उत्पीड़न न हो इसको लेकर व्यापार 16 मई को दोपहर दो बजे रेवती कुंज स्थित जीएसटी कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अशोक बबली ने कहा कि जीएसटी के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न न किया जाए, अन्यथा व्यापारी जोरदार आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी जीएसटी विभाग के अधिकारियों की होगी।