Hapur News Khabarwala24 News Hapur: जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का सोमवार को शुरूआत की गई। यह पखवाड़ा 31 जुलाई तक मनाया जाएगा।
विधायक ने प्रचार प्रसार वाहनों को दिखाई हरी झंडी
मोदीनगर रोड स्थित सरस्वती बाल मंदिर में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विधायक विजयपाल आढ़ती ने प्रचार प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। दो पहियां वाहन चलाते समय हेलमेट को चार पहियां वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ ही दो पहियां वाहनों पर ट्रिपलिंग नहीं करनी चाहिए, इससे सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है।
यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित सफर करें
एआरटीओ (प्रशासन) छवि सिंह व एआरटीओ (प्रवर्तन) ने कहा कि यातायात नियमों का पालक करने से सड़कों पर सुरक्षित सफर किया जा सकता है और जुर्माने से भी बचा जा सकता है।
यातायात नियमों की अनदेखी से बढ़ रहे हादसे
यातायात क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, अगर नियमों के अनुसार ड्राईविंग की जाए तो दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस दौरान सभी छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। 31 जुलाई तक ये सभी वाहनों यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।
यह रहे मौजूद
इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ.राकेश सिंह, आशुतोष उपाध्याय, स्कूल प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, रामआसरे तिवारी, सतेंद्र कुमार, उदय प्रताप सिंह, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।