Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: बहादुरगढ़ पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को जहरीला पदार्थ देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को नानई मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि रविवार शाम बहादुरगढ़ थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने क्षेत्र में किसानों के घेर में जाकर पशुओं को जहरीला पदार्थ देकर मारने वालो गिरोह के दो सदस्यों के घूमने की सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच बाइक पर आए दो युवक पुलिस को देखकर नानई मार्ग की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
कौन है घायल आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम मुबारिकपुर सलामपुत थाना बाबूगढ़ व हाल निवासी गणेशपुरा हापुड़ निवासी देवी सिंह व मोती कालोनी सिकंदरगेट निवासी फिरोज है।
यह किया बरामद
दो तमंचे, कारतूस
करीब 200 ग्राम जहरीला पाउडर
एक बाइक
शातिर किस्म के हैं अपराधी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अपराधी शातिर किस्म के हैं। जिनके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद, हापुड़ में गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम संबंधित करीब एक दर्ज अभियोग दर्ज हैं।