Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur):कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में सहयोग कर शादी कराने के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक किशोरी को जिला अमरोहा के थाना नौगांवा के गांव आलमपुर कैंच के रहने वाला सुनील अपहरण कर ले गया था। उसके बाद आरोपी ने उसके साथ शादी कर ली। सनीत और इंद्रा पर शादी करने में सहयोग किया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी। पिछले दिनों पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी सनीत और इंद्रा को भी नगर के स्याना चौपले से गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मुख्य आरोपित गिरफ्तार नहीं हो सका है। उसको गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।